किसानों के धरना-प्रदर्शन में शामिल हुए सीटू के नेता, दिया समर्थन

नोएडा, एजेंसी। किसान विरोधी कानूनों को वापस लिए जाने की मांग को लेकर दलित प्रेरणा स्थल पर चल रहे किसानों के धरने में शामिल होकर सीटू ने समर्थन दिया है।
सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा, मदन प्रसाद, भरत डेंजर, भीखू प्रसाद ने किसानों के धरने में शामिल होकर कहा कि किसानों के संघर्ष में मजदूर संगठन सीटू उनके साथ है और किसानों के आंदोलन का पूरा समर्थन कर करती है। गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार किसानों, मजदूरों, नौजवानों, महिलाओं, कर्मचारियों, मेहनतकशों की नहीं है।
सरकार ने जो कृषि कानून और श्रम कानून बनाए हैं इनका किसानों और श्रमिकों के कल्याण से कोई लेना देना नहीं है। यह सारे कानून किसान, मजदूर विरोधी है और यह सभी कानून देशी-विदेशी पूंजीपतियों के हितों को बढ़ाने के लिए बनाए गए हैं।