खटीमा में मेरी आत्मा व दिल दोनों में बसता है : धामी

नैनीताल, एजेंसी। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुश्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को खटीमा विधानसभा से ही चुनाव लड़ने की घोषणा करते हुए कहा कि खटीमा उनके दिल व आत्मा में बसता है, इसलिये वह अपनी विधानसभा को छोड़कर कहीं और नहीं जायेंगे।
श्री धामी खटीमा में ‘नये इरादे, युवा सरकार’ नामक समारोह के मौके पर बोल रहे थे। सरकार की ओर से यह कार्यक्रम आज प्रदेश की सभी 70 विधानसभाओं में आयोजित किया गया। श्री धामी ने कहा कि मेरी आत्मा व दिल खटीमा में बसता है। उन्हें याद है जब यहां की जनता ने मुझे पहली बार आशीर्वाद प्रदान किया था और विधानसभा भेजा था। तब बड़ी संख्या में मातायें, बड़े-बुजुर्ग, महिलायें व युवा मेरी पार्टी का झंडा लेकर मेरे समर्थन में चल रहे थे।
मुख्यमंत्री ने कहा, “ऐसे में मैं यहां की जनता का उऋण तो नहीं कर पाऊंगा लेकिन एक सेवक के नाते खटीमा के लिये कुछ करना चाहता हूं।” उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है कि खटीमा शिक्षा का हब बने। उन्होंने अपनी उपलब्धि गिनाते हुए कहा कि हाल ही में पालिटेक्निक कालेज, केन्द्रीय विद्यालय, जनतायीय बच्चों के लिये एकलव्य आवासीय विद्यालय स्थापित किया है।