टाउन एरिया कटरा मेदनीगंज में केबल बिछाने में भी हो रहा है खेल

अरविन्द दुबे, हस्तसाल पोस्ट
प्रतापगढ़ ।टाउन एरिया कटरा मेदनीगंज में मुख्य सड़क से निकली सड़कों के दोनों तरफ रोशनी करने के लिए करोड़ों की लागत से खंभों को गाड़ कर उसमें हाई मास्क लगाने की योजना पर कार्य हो रहा है ।
वार्ड निवासियों के अनुसार सड़क के किनारे जो केबिल अन्डर ग्राउण्ड बिछाई जा रही है , वह मात्र 6 इंच के नीचे ही मिट्टी में दबा दी जा रही है तथा जो खंभे लगाए जा रहे हैं।वह भी नाम मात्र के गड्ढों को खोदकर ऊपर से ईटों के सहारे रोका जा रहा है।
जिससे भविष्य में बड़ी दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता नगर पंचायत अध्यक्ष को वार्ड वासियों ने इस बाबत शिकायत भी की है, लेकिन अध्यक्ष के अड़ियल रवैए से नगर पंचायत वासियों में वार्डों में हो रहे मानक के विपरीत कार्यों के प्रति गुस्सा व्याप्त है ।
जबकि उक्त करोड़ों रुपये के हुए टेंडरों के बारे में सभासदों को कोई जानकारी नहीं हैं। नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी अंजू यादव विगत चार माह से कार्यालय नहीं आ रही हैं उक्त करोड़ों रुपये के टेंडर मैनेज कर आवंटित कर हिस्सेदारी सहित मोटा कमीशन लेने का आरोप भी सभासदों द्वारा लगाया गया है।
जिसकी शिकायत भी सभासदों द्वारा शासन से किये जाने का मामला प्रकाश में आया है।यदि उच्च अधिकारियों द्वारा मामले को संज्ञान में न लिया गया तो नगर में लग रही स्ट्रीट लाइट में लंबा भ्रष्टाचार होना तय है।
1 thought on “टाउन एरिया कटरा मेदनीगंज में केबल बिछाने में भी हो रहा है खेल”