स्पेशल स्टाफ की टीम ने एक स्नैचर को किया गिरफ्तार, पूछताछ जारी

नई दिल्ली, एजेंसी। दक्षिण पश्चिम जिले के स्पेशल स्टाफ की टीम ने मोबाइल चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस आरोपी के पास से 6 मोबाइल फोन, एक साइकिल और एक बैग भी बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान विक्रम के रुप में की गई है। आरोपी दिल्ली के विजय एन्क्लेव डाबरी इलाके का रहने वाला बताया जा रहा है।
साउथ वेस्ट के डीसीपी इंगत प्रताप सिंह ने बताया कि क्षेत्र में लगातार स्नैचिंग, लूट और डकैती के बढ़ते मामलों को देखते हुए एसीपी ने स्पेशल स्टाफ टीम के इंस्पेक्टर दिनेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया था। इसमें एसआई मुकेश हेडकॉन्स्टेबल अमित, बलराम, योगेंद्र, सतीश कॉन्स्टेबल संदीप, श्याम, नंद किशोर, नवीन और अशोक को शामिल किया गया था। टीम के सदस्य नंदकिशोर को एक गुप्त सूचना मिली थी कि, एक चोर मोटरसाइकिल पर चोरी के मोबाइल फोन बेचने के लिए नसीरपुर सबजी के पास आ रहा था। तब आगमन की अपेक्षित जगह से आरोपी विक्रम मिश्रा को दबोचा गया।
जांच करने पर साइकिल और मोबाइल फोन के चोरी का भी खुलासा किया हुआ। आरोपी व्यक्ति की तलाशी के दौरान उसके कब्जे से छह मोबाइल फोन भी बरामद किए गए। फिलहाल टीम लगातार मामले की जांच में जुटी हुई है और आरोपी से लगातार पूछताछ कर रही है।