11वीं वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल वाराणसी (एनडीआरएफ) ने मनाया हिंदी दिवस उत्सव

वाराणसी, संवाददाता । देश आज “हिंदी दिवस” मना रहा है। जिसे राष्ट्रीय हिंदी दिवस भी कहा जाता है और हिंदी भाषा को बढ़ावा देने के लिए 11वीं वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल वाराणसी द्वारा भी सार्थक प्रयास ज़ारी हैं । इसी कड़ी में वाहिनी द्वारा 1 सितम्बर से 14 सितम्बर के बीच “हिंदी पखवाड़े” का आयोजन किया गया, जिसमें वाद-विवाद प्रतियोगिता, निबंध लेखन, हिंदी प्रश्नोत्तरी, नारा लेखन, काव्य पाठ आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । जिसमें सभी कार्मिकों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया ।

आज राष्ट्रीय हिंदी दिवस के अवसर पर वाहिनी मुख्यालय वाराणसी और इसके सभी क्षेत्रीय प्रतिक्रिया केन्द्रों लखनऊ, गोरखपुर और भोपाल द्वारा सभी शाखाओं और कार्यालयों में हिंदी भाषा में कार्य करने हेतु भारत सरकार द्वारा ज़ारी “राजभाषा प्रतिज्ञा” ली गई साथ ही महानिदेशक महोदय (एनडीआरएफ) द्वारा प्रदत्त “अपील” को पढ़ कर सुनाया गया । जिसमें सभी अधिकारीयों, अधिनस्त अधिकारीयों व जवानों द्वारा प्रतिभाग किया गया । कार्यक्रम के अंत में विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ठ स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया ।
कमान्डेंट श्री मनोज कुमार शर्मा ने वाहिनी के सभी कार्मिकों को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं दी साथ ही प्रतियोगितों में पुरस्कार प्राप्त जवानों को बधाई दी । इसके अतिरिक्त सभी कर्मचारियों को कार्यालयों के काम काज को हिंदी में करने के लिए प्रेरित व निर्देशित भी किया ।