UP : सीतापुर में चौराहे पर विवाद और दे दिया तीन तलाक
सीतापुर जिले में कोतवाली इलाके में बाड़ी गांव की महिला ने मामूली विवाद में अपने पति पर तलाक देने का आरोप लगाते हुए अभियोग दर्ज कराया है। पीड़िता का आरोप यह भी है कि दो दिन पहले पति और ससुराल के अन्य लोगों ने उसके साथ मारपीट की और सिधौली लाकर चौराहे पर उसे तीन तलाक दे दिया। फिलहाल पीड़िता की तहरीर पर सिधौली कोतवाली में पुलिस ने पति सहित अन्य के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराया है। प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि आरोपित पति को गिरफ्तार करते हुए जेल भेजने की कार्रवाई की गई है। कोतवाली क्षेत्र की महिला का कहना है कि रामकोट इलाके के रस्यौरा गांव में उसकी ससुराल है। दो दिन पूर्व उसके और पति जाबिर के बीच कुछ कहासुनी हुई। रार बढ़ने पर पति जाबिर, जेठ बबलू, सास मुजिबा व ननद छुटकइया उसे एक कार में बिठा कर कोतवाली सिधौली क्षेत्र के हुसैनपुर चौराहे पर लाए, यहां एक बार फिर विवाद बढ़ गया। आरोप है कि चौराहे पर ही मारपीट करते हुए सूफिया को पति जाबिर ने तीन तलाक दे दी। इसी के बाद विपक्षी कार लेकर फरार हो गए। घटना को लेकर शनिवार को पीड़िता की ओर से तहरीर दी गई। आरोपों के आधार पर पति जाबिर सहित अन्य के विरुद्ध धारा 498 अ, 323, 504, 506, दहेज अधिनियम और मुस्लिम महिला विवाह पर अधिकारों की सुरक्षा के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया। इंस्पेक्टर सिधौली का कहना है कि आरोपी पति को गिरफ्तार करते हुए जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।